किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थान से अगर डिस्टेंस मोड में ऑनलाइन कोर्स करते हैं तो उनकी डिग्री पारंपरिक डिग्री के बराबर मान्य होगी। यूजीसी के रेगुलेशन के अनुसार ऑनलाइन मोड से अगर स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्स कोई करता है तो उन्हें जो डिग्री प्राप्त होगी वह हर उच्चस्तरीय संस्थान या नौकरियों में बराबर मान्य होगा। यूजीसी के द्वारा वैसे संस्थानों की सूची वेबसाइट पर जारी की गई है। नैक में ए ग्रेड व नेशनल रैकिंग के संस्थान ही ऑनलाइन कोर्स करा सकते है। ऐसे संस्थानों से ऑनलाइन कोर्स किया जा सकता है। वेबसाइट पर संस्थान की पूरी जानकारी के साथ उनके कॉन्टैक्ट नंबर और कोर्स आदि के बारे भी जानकारी दी गई है।
31 अक्टूबर तक मांगा आवेदन: यूजीसी ने डिस्टेंस एजुकेशन में नामांकन को स्वीकृति के लिए फिर से पोर्टल खोला है। उच्च शिक्षण संस्थान 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एकेडमिक ईयर 2024-25 के तहत फरवरी 2025 सत्र के लिए आवेदन मांगे गए हैं। डिस्टेंस एजुकेशन की मान्यता के लिए ओपन यूनिवर्सिटी को कम से कम नैक की मान्यता होना चाहिए। वहीं रेगुलर यूनिवर्सिटी को नैक में ए ग्रेड होना अनिवार्य है।
Sushma swaraj (2024-10-28 16:08:45)
Chemistry
Rampujan kumar thakur (2024-10-30 13:08:38)
Rampujan kumar sharma