University Website

प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु आवेदित छात्र/छात्राओं की चतुर्थ चयन सूची LNMU P.G ADMISSION

प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु आवेदित छात्र/छात्राओं की चतुर्थ चयन सूची  LNMU P.G  ADMISSION
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर ( पीजी )विभाग सूचना.....! ♻️एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु आवेदित छात्र/छात्राओं की चतुर्थ चयन सूची ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.Inmu.ac.in पर जारी कर दिया गया है। चयनित छात्र/छात्राएँ विश्वविद्यालय के वेबसाईट से यूजर आई० डी० एवं पासवर्ड द्वारा लॉग-इन (login) कर अपना चयन पत्र दिनांक 28.11.2024 को अपराह्न 03:00 बजे से डाउनलोड कर सकते है। चतुर्थ सूची म चयनित छात्र/छात्राओं का आवंटित विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागों एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों में नामांकन दिनांक- 29.11.2024 से 30.11.2024 तक लिया जायेगा। विदित हो कि तृतीय चयन सूची से नामांकन के उपरान्त 2641 (दो हजार छः सौ एकतालीस) सीटों के विरूद्ध 605 (छः सौ पाँच) छात्र/छात्राओं का चयन स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 के लिये कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन हेतु किया गया है....! 🖇️अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें...! ‌https://whatsapp.com/channel/0029Va4a0WjAu3aSgJ1Tyu3e

Join Us on Social Media

Join Telegram Channel Join
Join Telegram Group Join
Join WhatsApp Channel Follow
Subscribe YouTube Channel Subscribe
Like Facebook Page Like
Share on WhatsApp Share on Telegram
Back to News

Comments

No comments yet. Be the first to comment!