प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु आवेदित छात्र/छात्राओं की चतुर्थ चयन सूची LNMU P.G ADMISSION
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर ( पीजी )विभाग सूचना.....!
♻️एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु आवेदित छात्र/छात्राओं की चतुर्थ चयन सूची ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.Inmu.ac.in पर जारी कर दिया गया है। चयनित छात्र/छात्राएँ विश्वविद्यालय के वेबसाईट से यूजर आई० डी० एवं पासवर्ड द्वारा लॉग-इन (login) कर अपना चयन पत्र दिनांक 28.11.2024 को अपराह्न 03:00 बजे से डाउनलोड कर सकते है। चतुर्थ सूची म चयनित छात्र/छात्राओं का आवंटित विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागों एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों में नामांकन दिनांक- 29.11.2024 से 30.11.2024 तक लिया जायेगा। विदित हो कि तृतीय चयन सूची से नामांकन के उपरान्त 2641 (दो हजार छः सौ एकतालीस) सीटों के विरूद्ध 605 (छः सौ पाँच) छात्र/छात्राओं का चयन स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 के लिये कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन हेतु किया गया है....!
🖇️अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें...!
https://whatsapp.com/channel/0029Va4a0WjAu3aSgJ1Tyu3e