ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सत्र (2024-26) स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन के संबंध में
पाँचवाँ चयन सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट (www.lnmu.ac.in) पर जारी कर दी गयी है। छात्र/छात्रा अपना चयन-पत्र (Selection letter) विश्वविद्यालय के वेबसाईट से यूजर आईडी एवं पासवर्ड (User I.D and password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि पाँचवाँ चयन सूची से दिनांक:- 11.12.2024 से 12.12.2024 तक छात्र/छात्राओं का आवंटित विभाग / महाविद्यालय में आवश्यक प्रमाण-पत्र के जाँचोपरान्त नामांकन सुनिश्चित किया जाय।नमांकन के लिए आवश्यक अहर्ता संबंधित विभागीय पत्र पत्रांक छा०क०- 91/24 दिनांक- 04.10.2024 की सभी शर्ते यथावत् रहेगी।
नोटः-..........................
1. विभागाध्यध्क्ष, विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग एवं प्रधानाचार्य, स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालय से अनुरोध है कि डैस-बोर्ड से छात्रों की चयन सूची डाउनलोड कर मिलान करते हुए छात्र/छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित करेंगे....!
2. विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर विभाग एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, नामांकित छात्र/छात्राओं का Dash Board पर प्रतिदिन Update करेंगे। Update करने में यदि किसी भी तरह की कठिनाई होती है तो अविलम्ब अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से सम्पर्क करें। नामांकित छात्र/छात्राओं का महाविद्यालय के डैस-बोर्ड पर Update दिनांक- 13.12.2024 को अपराहन 3:00 बजे तक अनिवार्य रूप से कर लेंगे। अपडेशन में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो दिनांक- 13.12.2024 को अपराह्न 4:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के मेल- dswalnmu.ac.in पर अनिवार्य रूप से सूचित करेंगे, इसके उपरान्त अपडेशन संबंधि किसी भी प्रकार का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा....!
KHURSHIDA PRAWEEN (2024-12-11 14:23:19)
Post comment
Kk (2024-12-10 14:21:00)
Pg marrit list
jhasvikriti@gmail.com (2024-12-10 12:49:10)
Svi@#3327
KHURSHIDA PRAWEEN (2024-12-11 14:24:51)
Post comment