University Website

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2024-26 मे नामांकन हेतु पाँचवाँ चयन सूची (lnmu P.g 5th list )

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र (2024-26) में नामांकन के संबंध में

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सत्र (2024-26) स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन के संबंध में 

पाँचवाँ चयन सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट (www.lnmu.ac.in) पर जारी कर दी गयी है। छात्र/छात्रा अपना चयन-पत्र (Selection letter) विश्वविद्यालय के वेबसाईट से यूजर आईडी एवं पासवर्ड (User I.D and password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि पाँचवाँ चयन सूची से दिनांक:- 11.12.2024 से 12.12.2024 तक छात्र/छात्राओं का आवंटित विभाग / महाविद्यालय में आवश्यक प्रमाण-पत्र के जाँचोपरान्त नामांकन सुनिश्चित किया जाय।नमांकन के लिए आवश्यक अहर्ता संबंधित विभागीय पत्र पत्रांक छा०क०- 91/24 दिनांक- 04.10.2024 की सभी शर्ते यथावत् रहेगी।

नोटः-..........................

1. विभागाध्यध्क्ष, विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग एवं प्रधानाचार्य, स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालय से अनुरोध है कि डैस-बोर्ड से छात्रों की चयन सूची डाउनलोड कर मिलान करते हुए छात्र/छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित करेंगे....!

2. विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर विभाग एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, नामांकित छात्र/छात्राओं का Dash Board पर प्रतिदिन Update करेंगे। Update करने में यदि किसी भी तरह की कठिनाई होती है तो अविलम्ब अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से सम्पर्क करें। नामांकित छात्र/छात्राओं का महाविद्यालय के डैस-बोर्ड पर Update दिनांक- 13.12.2024 को अपराहन 3:00 बजे तक अनिवार्य रूप से कर लेंगे। अपडेशन में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो दिनांक- 13.12.2024 को अपराह्न 4:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के मेल- dswalnmu.ac.in पर अनिवार्य रूप से सूचित करेंगे, इसके उपरान्त अपडेशन संबंधि किसी भी प्रकार का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा....!

Download Attachment

Join Us on Social Media

Join Telegram Channel Join
Join Telegram Group Join
Join WhatsApp Channel Follow
Subscribe YouTube Channel Subscribe
Like Facebook Page Like
Share on WhatsApp Share on Telegram
Back to News

Comments

KHURSHIDA PRAWEEN (2024-12-11 14:24:51)

Post comment


KHURSHIDA PRAWEEN (2024-12-11 14:23:19)

Post comment


Kk (2024-12-10 14:21:00)

Pg marrit list


jhasvikriti@gmail.com (2024-12-10 12:49:10)

Svi@#3327