पटना. शिक्षा विभाग ने स्नातक स्तरीय मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 108600 स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के खाते में 50 हजार रुपये के प्रति छात्रा के हिसाब से राशि भेजने की कवायद शुरू कर दी है.....!
इसके लिए शिक्षा विभाग ने 544 करोड़ रुपये मुहैया करा दिये हैं. इतनी छात्रों की प्रोत्साहन राशि काफी समय से लंबित चल रही थी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने विभागीय पोर्टल खोलकर एक जनवरी, 2024 से नवंबर तक जारी स्नातक रिजल्ट अपलोड करने को कहा है. रिजल्ट अपलोड करने के बाद नये आवेदन करने के लिए छात्राओं के लिए अलग से पोर्टल खोला जायेगा. जानकारी के अनुसार अधिकतर छात्राओं के खाते में राशि डाली जा चुकी है. यह समूची कवायद पोर्टल के जरिये ही की जा रही है.....!
Avilee Salas Gervassio (2025-01-06 23:31:50)
Marqutia De Latour (2025-01-01 01:57:11)
Timotea Grunwedel (2025-02-09 14:21:51)