दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 के लिए स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि ने लगातार पांचवीं बार पीजी मैथिली विभाग के प्राध्यापक प्रो. अशोक कुमार मेहता को नोडल आफिसर बनाया है. विवि ने इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार को जारी की है. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने नामित किये गए स्टेट नोडल आफिसर प्रो. मेहता को पत्र हस्तगत कराया है. मौके पर प्रो. चौधरी ने कहा कि यह गौरव की बात है कि वर्ष 2020 से लनामिवि लगातार राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कर रहा है. हमारी पूरी कोशिश होगी कि इस बार भी राजभवन के दिशा-निर्देश और नियम- परिनियम के अनुसार नामांकन संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया पूरी की जाए. इस दौरान डीडीइ निदेशक प्रो. हरेकृष्ण सिंह, कालेज निरीक्षक प्रो. विजय कुमार यादव, सीसीडीसी डॉ गजेंद्र प्रसाद, सीइटी कार्यालय के सहायक कृष्ण मुरारी मौजूद थे. बता दें कि राजभवन द्वारा लनामिवि को स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी अधिकृत किये जाने संबंधी जारी पत्र प्राप्त होते ही कुलपति के आदेश से सीइटी बीएड के एसएनओ बनाने संबंधी अधिसूचना जारी की गई
No comments yet. Be the first to comment!