इग्नू इंडक्शन मीट 2025: आरके कॉलेज बना नौकरीपेशा छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का केंद्र
इग्नू अध्ययन केंद्र, आरके कॉलेज मधुबनी में शनिवार को जनवरी 2025 सत्र के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य नव नामांकित छात्रों को इग्नू की योजनाओं और शैक्षणिक अवसरों से परिचित कराना था। कार्यक्रम में इग्नू के वैश्विक प्रभाव और नौकरी के साथ शिक्षा प्राप्त करने के अवसरों पर चर्चा हुई।
भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. शशि भूषण कुमार ने इग्नू के लिए नए कोर्स (विज्ञान, मनोविज्ञान, एम.ए. इन एजुकेशन) की मांग की। मुख्य अतिथि डॉ. संतन कुमार राम (रीजनल डायरेक्टर, इग्नू दरभंगा) ने इग्नू की बढ़ती लोकप्रियता और 40 लाख छात्रों की सफलता की कहानी साझा की।
प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मंडल ने इग्नू की लचीलापन और गुणवत्ता पर जोर देते हुए इसे नौकरीपेशा छात्रों के लिए उपयुक्त बताया। बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. मृणाल कुमार झा ने इग्नू की योजनाओं के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी।
No comments yet. Be the first to comment!