एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2025-29 (सी०बी०सी०एस०) में नामांकन हेतु आवेदित अभ्यर्थियों का औपबंधिक सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.lnmu.ac.in पर उपलब्ध है।
जिन अभ्यर्थियों का औपबंधिक सूची में किसी भी प्रकार का त्रुटि हो तो वे आवेदित विषय (Major Subject) को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की त्रुटि का सुधार दिनांक-24.06.2025 से 25.06.2025 तक ऑनलाईन (Online) कर सकते हैं।
तदोपरान्त प्रथम मेधा सूची दिनांक 02.07.2025 को प्रकाशित की जायेगी। प्रथम सूची में चयनित अभ्यर्थियों का नामांकन दिनांक 04.07.2025 से 14.07.2025 तक चयनित महाविद्यालय में लिया जाएगा। इस हेतु अभ्यर्थी को संबंधित महाविद्यालय में सभी अभिलेख / प्रमाण-पत्र के साथ सदेह उपस्थित होना अनिवार्य है।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, व संबंधित महाविद्यालय की जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे व्हाट्सएप चैनल से अवश्य जुड़ें:
WhatsApp channel link:- https://whatsapp.com/channel/0029Va4a0WjAu3aSgJ1Tyu3e
No comments yet. Be the first to comment!